Darbhanga : शहर का प्रदूषण का स्तर संतोषजनक, एक्यूआइ लेवल 74

शहर का प्रदूषण स्तर शुक्रवार को संतोषजनक स्थिति में रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स 74 पर रहा.

By DIGVIJAY SINGH | July 25, 2025 7:47 PM
an image

अगले सात दिनों तक पॉल्यूशन लेवल 100 से कम रहने की संभावना दरभंगा. शहर का प्रदूषण स्तर शुक्रवार को संतोषजनक स्थिति में रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स 74 पर रहा. आगामी सात दिनों तक 100 से कम यानी दो अंकों में इसके रहने की संभावना है. बुधवार को एक्यूआइ लेवल 92 पर रहने की सूचना है, जो अगले सात दिनों का सर्वाधिक बताया जा रहा है. 101 से 200 के बीच माना जाता मध्यम जानकारों के मुताबिक शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता बेहतर मानी जाती है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच बेहद खराब, 301 से 400 के बीच खतरनाक तथा 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में मानी जाती है. क्या होता है वायु प्रदूषण वायु में उपस्थित ऑक्सीजन पर ही जीवन निर्भर है. वायु अनेक गैसों का आनुपातिक सम्मिश्रण है, जिसमें नाइट्रोजन (78%), ऑक्सीजन (21%), आर्गन(0.9%), कार्बन डाइऑक्साइड (0.03%) आदि विभिन्न गैसों का अनुपात निश्चित होता है. इन गैसों के अनुपात में परिवर्तन से वायु प्रदूषण होता है. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज दरभंगा. जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 26 जुलाई को समाहरणालय में होगी. अध्यक्षता सांसद गोपाल जी ठाकुर करेंगे. बैठक में डीएम सह सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव कौशल कुमार मौजूद रहेंगे. मंत्री मदन सहनी, संजय सरावगी, जीवेश कुमार, राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, विधायक ललित यादव, मुरारी मोहन झा, मिश्रीलाल यादव, स्वर्णा सिंह, विनय कुमार चौधरी, रामचंद्र प्रसाद के अलावा महापौर अंजुम आरा, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, आरटीओ राजेश कुमार, डीडीसी स्वप्लिन, नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन आदि बैठक में शामिल होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version