Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने तीनों जिले के आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक के साथ प्रमंडल स्तरीय खाद्य आपूर्ति की बैठक की. आयुक्त तीनों जिले के आपूर्ति पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली विक्रेता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करने को कहा. प्रत्येक प्रखंड में जून माह में जनरेट नये राशन कार्ड एवं यूनिक आइडी कार्ड के अंत में 01 से 05 तक के नंबर वाले कार्ड की जांच खुद करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया. तीनों जिला आपूर्ति पदाधिकारी से दुकान के निरीक्षण को लेकर फीड बैक लिया. किस पदाधिकारी ने लक्ष्य के विरुद्ध कितने दुकानों की जांच की, इसे लेकर निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने काे कहा. इ-केवाइसी शत-प्रतिशत पूर्ण कराने व अवैध कार्ड निरस्त करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने धान अधिप्राप्ति की भी समीक्षा की. तीनों जिले के राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक से जानकारी ली. सर्टिफिकेट केस के लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दरभंगा राकेश रंजन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें