Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मंगलवार को सीएस डाॅ अरुण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक ताला लगा मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद महिला मरीज चुनचुन देवी से सीएस ने जानकारी ली. महिला ने बताया कि उसका अल्ट्रासाउंड ललित साह ने किया है. मरीज की जांच रिपोर्ट पर अंकित मोबाइल नंबर पर सीएचसी प्रभारी डॉ प्रेमचंद प्रसाद ने कॉल भी लगाया, लेकिन डॉक्टर से बात नहीं हो सकी. सीएस ने प्रभारी को सेंटर को सील कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इधर छापेमारी के दौरान भरवाड़ा समेत आसपास के अवैध जांच घर व क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान सीएस घोड़दौड़ एपीएचसी का निरीक्षण कर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की.
संबंधित खबर
और खबरें