जाले. कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार से उन्नत गौ पालन एवं बकरी पालन पर प्रशिक्षण आरंभ हुआ. उन्नत गौ पालन में जिले के 36 व बकरी पालन में 32 किसान शामिल हुए. प्रशिक्षक के रूप में कृषि विज्ञान केन्द्र सुखेत मधुबनी के वैज्ञानिक सह अध्यक्ष, डॉ एसके गंगवार ने गायों की उन्नत नस्लों की जानकारी दी. बिहार के परिवेश में गौ पालन के बारे में जानकारी दी. पशु चिकित्सक डॉ दीपक कुमार ने पशुओं में होने वाले रोगों एवं उसके रोकथाम की जानकारी दी. प्रशिक्षण समन्यवक निधि कुमारी ने बताया कि चार दिनों तक ट्रेनिंग दी जायेगी. वहीं बकरी पालन प्रशिक्षण समन्यवक पूजा कुमारी ने बताया कि बकरी पालन को गरीबों का एटीएम कहा जाता है. मौके पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर के नेतृत्व में उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने पशु चारा के बारे में बताया.
संबंधित खबर
और खबरें