Darbhanga News: दरभंगा. निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआइआर) में कोताही को लेकर शहर के तीन शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने बीएलओ के पद पर प्रतिनियुक्ति तीन शिक्षकों के विरुद्ध कार्य में लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 दो के अंतर्गत निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मध्य विद्यालय बेता उर्दू के सहायक शिक्षक अरशद अहमद, मध्य विद्यालय गंगासागर के सहायक शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा एवं मध्य विद्यालय के ताज विशनपुर की सहायक शिक्षिका साहिस्ता परवीन के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की है.
संबंधित खबर
और खबरें