बेनीपुर. विश्व योग दिवस पर शनिवार को विभिन्न स्थानों पर योग शिविर लगाया गया. इस दौरान न्यायालय परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम माधवेन्द्र सिंह, बिरौल एडीजे शिवकुमार व बेनीपुर एसीजीएम संगीता रानी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम सिंह ने कहा कि योग व प्राणायाम से लोग भलीभांति परिचित हैं, परंतु इसे अपने दैनिक अभ्यास में शामिल नहीं कर पाते. उन्होंने लोगों से प्रतिदिन कुछ न कुछ योग व प्राणायाम को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील की. वहीं प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया. पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र ने योग सत्र के बाद नालसा योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की अपील की. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपकारा में संसीमित बंदियों को भी योग व प्रणायाम की जानकारी दी गयी. योगाभ्यास कराया गया. इसके अलावा भाजपा नेता मुनीन्द्र प्रसाद यादव ने कटवासा बूथ संख्या 145 पर ग्रामीणों के साथ योगाभ्यास किया.
संबंधित खबर
और खबरें