दरभंगा. श्यामा मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. बाबा हजारीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार में भी श्यामा मंदिर न्यास समिति भागीदार होगी. वार्षिक बजट बैठक में गुरुवार को तीन करोड़ रुपए का वार्षिक बजट आंशिक संसोधन के साथ पारित कर दिया गया. बैठक में समिति के संरक्षक सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने साफ शब्दों में कहा कि न्यास से जुड़े लोगों को अगर किसी तरह की शिकायत करनी हो तो पहले त्याग पत्र दें, फिर शिकायत करें. इधर, बैठक में फैसला लिया गया कि हर वित्तीय वर्ष में एक ऐसे पुराने मंदिर का चयन करना है जो बिहार राज्य धार्मिक न्यास के अंतर्गत निबंधित हो. इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में बाबा हजारीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय हुआ. आगे पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में प्रस्तावित माता सीता मंदिर में भी मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की भागीदारी पर भी सहमति बनी. सरावगी ने चल रहे श्यामा थाली में गुणवत्तापूर्ण व भरपेट स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मुहैया कराने पर बल दिया. साथ ही गौशाला में नौ अनाथ गायों पर होने वाले व्यय को न्यास समिति की ओर से उठाये जाने के निर्णय में संशोधन कर इसमें कुछ और बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया. इसपर सर्वसम्मति बन गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ एसएम झा ने मां श्यामा जल्द प्रारंभ करने की बात कही. इसके अलावा चार विशिष्ट पंडितों की नियुक्ति पर सहमति हुई. उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने दैनिक सत्संग को प्रारंभ करने की बात कही. उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने कहा कि मां श्यामा जानकी विवाह भवन को आधुनिक किया जाये. इसके लिए विज्ञापन के माध्यम से सक्षम एजेंसी को देने पर भी सहमति हुई. प्रभारी सह सचिव के संयोजन में मिथिला के तीर्थस्थलों के एकदिनी भ्रमण परियोजना को भी पारित किया गया. परिसर में हरियाली, पार्क, शौचालय व्यवस्था, कचड़ा पिट की व्यवस्था को भी विकसित किए जाने के प्रभारी सह सचिव के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया. न्यास के नए सचिव सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने श्यामा मंदिर की गरिमा को और बढ़ाने के उपायों पर विचार करने तथा अपने स्तर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. कहा कि मां श्यामा मंदिर न्यास समिति ने जो विकास की गति पकड़ी है, यथासंभव वे उसे जारी रखने में सहयोग देंगे. बैठक का संचालन प्रभारी सह-सचिव मधुबाला सिन्हा ने किया. न्यासी प्रो. संतोष पासवान ने प्रबंधक तथा सह-प्रबंधक पद के लिए विज्ञापन निकाले जाने का आग्रह किया. मौके पर प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, अरुण गिरि, अपर समाहर्ता राकेश रंजन, प्रभारी कोषाध्यक्ष सह बीडीओ डॉ रवि रंजन, प्रभारी प्रबंधक रमानाथ झा आदि भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें