Darbhanga News: लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस के साथ खड़ा है राजद: नित्यानंद

Darbhanga News:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार की दोपहर दो बजे नगर पंचायत क्षेत्र के पाली रन परती मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए आपातकाल को लोकतंत्र का काला अध्याय बताया.

By PRABHAT KUMAR | June 28, 2025 10:29 PM
feature

Darbhanga News: घनश्यामपुर. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार की दोपहर दो बजे नगर पंचायत क्षेत्र के पाली रन परती मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए आपातकाल को लोकतंत्र का काला अध्याय बताया. उन्होंने कहा कि 50 साल पहले कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपकर लोकतंत्र की हत्या की थी, परंतु आजतक इसके लिए माफी नहीं मांगी. उन्होंने कहा कि आपातकाल के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भूमिगत रहकर कांग्रेस की तानाशाही को उजागर किया. उस समय नरेंद्र मोदी साधारण कार्यकर्ता थे. उन्होंने आपातकाल का विरोध किया. वर्ष 2014 में जब मोदीजी ने प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा शुरू की, तभी से लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का काम हुआ. उनके 11 साल के शासनकाल में लोकतंत्र इतना मजबूत हो गया है कि अब कांग्रेस लोकतांत्रिक संस्थाओं पर पंजा नहीं मार सकती. जब देश की सुरक्षा की बात होती है, पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर होता है, तो कांग्रेस सेना पर सवाल उठाती है. यह देशद्रोह है. उसी कांग्रेस के साथ आज लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव खड़े हैं. राजद को मौका मिला तो बिहार में फिर जंगलराज जैसे हालात बनेंगे. उन्होंने लोगों से बिहार व भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने की अपील की. वहीं सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में एम्स पीएम मोदी के द्वारा बनवाया जा रहा है. मखाना, एयरपोर्ट, बाढ़ और वर्षा से मिथिला के लोगों को राहत देने के साथ गैस सिलेंडर की सुविधा मोदी सरकार ने दी. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा. इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री राय का स्वागत किया. सांसद गोपालजी ठाकुर, भाजपा पूर्वी जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह पप्पू व अन्य ने पाग-चादर व मखान की माला से उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर मंत्री ने पौधा रोपण भी किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण, मंत्री हरि सहनी, उमेश चंद्र कुशवाहा, जिलाध्यक्ष विनय पासवान, उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माधव झा आजाद, प्रखंड अध्यक्ष पूर्वी सुधीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रंजीत झा, तारडीह पूर्वी के पुरुषोत्तम झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सीडीपीओ राहुल शंकर, थानाध्यक्ष अजित झा सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version