Darbhanga: हथियार के बल पर बघांत सोई पुल के निकट अपराधियों ने की लूटपाट

बघांत मुख्य सड़क के बीच बघांत सोई पुल के निकट गुरुवार की देर रात करीब दो बजे अपराधियों ने टेंपो लूट की घटना को अंजाम दिया.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 9:26 PM
an image

मनीगाछी. बघांत मुख्य सड़क के बीच बघांत सोई पुल के निकट गुरुवार की देर रात करीब दो बजे अपराधियों ने टेंपो लूट की घटना को अंजाम दिया. टेंपो पर मनीगाछी थाना क्षेत्र के पुतई निवासी दो सहोदर भाई सवार थे. मुंबई से आने पर अपने सहोदर भाई को लाने गांव के ही टेंपो चालक के साथ एक भाई सकरी गए थे. सकरी में पवन एक्सप्रेस से उतरकर वे सभी घर पुतई लौट रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाये अपराधियों ने बघांत सोई पुल के निकट हथियार का भय दिखाकर टेंपो तथा दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए. इसे लेकर टेंपो चालक मो. गुलजार ने थाना में आवेदन दिया है. सूचना पर हड़कत में आयी मनीगाछी पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. स्थानीय पुलिस को बरामदगी को लेकर निर्देश दिये. इस बीच घटना स्थल से पश्चिम मुख्य सड़क पर अवस्थित पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी को पुलिस द्वारा खंगाला गया, परंतु किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं मिला है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लूट की घटना को लेकर जगह-जगह छापेमारी की गयी है, लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version