Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: दरभंगा जंक्शन की लगातार जांच कर रही आरपीएफ व जीआरपी की टीम

Darbhanga News: दरभंगा जंक्शन की लगातार जांच कर रही आरपीएफ व जीआरपी की टीम

0
Darbhanga News: दरभंगा जंक्शन की लगातार जांच कर रही आरपीएफ व जीआरपी की टीम

Darbhanga News: दरभंगा. भारत-पाक युद्ध को देखते हुए सरकार की ओर से जारी निर्देश के आलोक में जिला की भी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गयी है. इस क्रम में दरभंगा जंक्शन की भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. लगातार जीआरपी व आरपीएफ की टीम सुरक्षा के मद्देनजर जांच में जुटी है. जीआरपी के इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिक है. इसके लिए हर जरूरी एहतियात बरती जा रही है. सुबह से शाम तक पूरी टीम सभी प्लेटफार्म सहित महत्वपूर्ण प्रवेश एवं निकास द्वार के साथ यात्री विश्राम गृह, बाहरी परिसर आदि की जांच की जा रही है. जीआरपी के जवान प्लेटफार्म सहित पूरे परिसर एवं यार्ड तक में अनवरत गश्त लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आरपीएफ निरीक्षक पुखराज मीणा ने बताया कि आरपीएफ की टीम रेल संपदा की सुरक्षा, प्लेटफार्म की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है. रेल यार्ड में आरपीएफ के जवान गश्त लगा रहे हैं. महत्वपूर्ण रेल संपत्तियां की निगहबानी की जा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version