Darbhanga News: दरभंगा/अलीनगर. जगह-जगह भगवा ध्वज का पूजन कर सोमवार को आएसएस कार्यकर्ताओं ने गुरु दक्षिणा अर्पित की. इस क्रम में घनश्यामपुर प्रखंड के गोई मिश्र लगमा के बाबा पोखर मंदिर परिसर में गुरु पूजन कार्यक्रम किया गया. मौके पर महाविद्यालय छात्र प्रमुख अवनीश, संघ के जिला कार्यवाह सत्येंद्र कुमार, सोनू कुमार, भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश झा के अलावा ग्रामीण मंजीत झा, सोनू झा, सुबोध झा, श्यामनाथ झा, देवचन्द्र झा, बिरजू झा, मनोज झा, अखिलेश झा आदि शामिल थे. मौके पर भगवा ध्वज की पूजा की गई. साथ ही त्याग, समर्पण आदि गुणों को अपने जीवन में उतारते हुए समाज की सतत सेवा करने का संकल्प लिया गया. अलीनगर के नवानगर गांव में विश्वम्भर झा के आवास पर भारत माता के साथ संघ संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार व दूसरे सर संघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. मौके पर आरएसएस के बेनीपुर जिला के सह संघचालक सुरेश महतो ने कहा डॉ हेडगेवार ने 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजया दशमी के दिन की थी. इसके सौ वर्ष पूरा होने पर इस वर्ष शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. संघ ने 1928 में भगवा ध्वज को अपना गुरु का प्रतीक मानते हुए इसकी विधिवत पूजा आषाढ़ मास के गुरु पूर्णिमा के दिन करने का संकल्प लिया. इसका निर्वहन गुरु पूर्णिमा के दिन से गुरु दक्षिणा कार्यक्रम प्रारंभ की जाती है. इसमें भगवा ध्वज अखंड भारत का प्रतीक है. कार्यक्रम में संघ की ओर से सरोज कुमार के अलावा रजाकांत झा, श्रवण कुमार झा, दीनानाथ झा, मोहन झा, संतोष मंडल, किशोरी झा, शिव शंकर चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें