Darbhanga News: भाषण में सफीना व राजवंश तो क्विज में शांभवी व अमन आये अव्वल

Darbhanga News:विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार चौधरी और सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

By PRABHAT KUMAR | July 16, 2025 10:12 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व विप सदस्य प्रो. विनोद कुमार चौधरी की पुण्यतिथि पर बुधवार को विनोद कुमार चौधरी फाउंडेशन की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम जुबली हॉल में हुआ. इस दौरान विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण और क्विज प्रतियोगिता हुई. विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार चौधरी और सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. जबकि विजेताओं को मंत्री संजय सरावगी ने पुरस्कृत किया. भाषण प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार सफीना महफूज को मिला. द्वितीय खुशी रॉय और तृतीय प्रिया कुमारी रही. छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार राजवंश कुमार, द्वितीय अक्षय कुमार झा और तृतीय निशांत कुमार को मिला. क्विज में छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार अमन कुमार झा, द्वितीय राजवंश कुमार और तृतीय अनुराग कुमार को, जबकि छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार शांभवी श्रेया, द्वितीय रचना झा और तृतीय श्रुति रिया को प्राप्त हुआ. विजेताओं को नकद राशि तथा प्रमाण-पत्र भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी के हाथों दिया गया. कार्यक्रम में डब्ल्यूआइटी निदेशक प्रो. अजय नाथ झा, प्रो. वीएन झा, प्रो. अजीत कुमार चौधरी, प्रो. यूके दास, डॉ सरोज चौधरी और डॉ आरएन चौरसिया बतौर अतिथि मौजूद थे. प्रो. चौधरी की पुत्री और फाउंडेशन की डायरेक्टर पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि प्रो. विनोद कुमार चौधरी फाउंडेशन के द्वारा नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version