Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की तीसरी की पूर्व संध्या पर रविवार को शिवगंगा में स्नान कर रही एक महिला की डूबने से मौत हो गई. मृतका की पहचान समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना अंतर्गत बंगरहट्टा निवासी वसंत झा की पत्नी विध्यावासिनी देवी (55) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार महिला शिवगंगा के उत्तरी भाग में स्नान कर रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवगंगा की सीढ़ी पर काई रहने के कारण उसका पांव फिसल गया. वह गहरे पानी में चली गयी जिससे उसकी मौत हो गई. घाट पर मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो हल्ला किया. इस पर आसपास के लोग व थानाध्यक्ष अंकित चौधरी पहुंचे. महिला को पानी से निकाला. उसे पीएचसी कुशेश्वरस्थान में भर्ती किया, जहां चिकित्सक डॉ तरुण कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस साल के श्रावणी मेला में इससे पहले पहली सोमवारी को धर्मशाला के छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, वहीं दूसरी सोमवारी को शिवगंगा में स्नान के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई थी. श्रावणी मेला में एक के बाद एक लगातार हो रही मौत की घटना से लोग सकते में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें