Darbhanga News: दरभंगा. संसदीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद कर इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान व सिंगापुर से लौटे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा का अभिनंदन किया जायेगा. इसे लेकर जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का 22 जून को मिथिला विश्वविद्यालय के नरगौना परिसर स्थित जुबली हॉल में समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया जायेगा. मौके पर जिला संगठन प्रभारी केदारनाथ भंडारी, मदन प्रसाद राय, सुनील भारती, रमाशंकर सिंह, अजय सत्संगी, रवींद्र यादव, सुनील ठाकुर, डॉ अवन कुमार राय, सुभाष यादव, शशिकांत साह, नागेंद्र पासवान, मनोज कुमार ठाकुर, मनोज साह, गणेश कुमार मिश्रा, डॉ अनिल बिहारी, अशोक ठाकुर, मो. अली हसन, राजकुमार दास, हरिशंकर पासवान, भोलानाथ महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें