Darbhanga: बुढ़िया सुखरासी गांव की एसडीओ व एसडीपीओ ने की जांच

डिजिटल साइट पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन बुढ़िया सुखरासी गांव पहुंचा. स्थल की बारीक जांच की.

By RANJEET THAKUR | March 31, 2025 10:57 PM
an image

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. डिजिटल साइट पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन बुढ़िया सुखरासी गांव पहुंचा. स्थल की बारीक जांच की. विदित हो कि बुढ़िया सुकरासी गांव में महादलित परिवार के लोगों द्वारा पीएम आवास योजना की राशि से घर बनाने के बदले हथियार खरीदने, अपराधियों के भय से गांव से पलायन करने के साथ ही महिलाओं के साथ छेड़खानी करने की खबर चल रही थी. जिला प्रशासन ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया. खबर की सच्चाई का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर गत रविवार को एसडीओ उमेश कुमार भारती व बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार वहां पहुंचे. वस्तुस्थिति का पता लगाया. जांच के दौरान पता चला कि सुकरासी गांव उजुआ-सिमरटोका पंचायत में पड़ता है. गत तीन वर्षों से इस पंचायत के किसी भी व्यक्ति को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, लिहाजा उस राशि से हथियार खरीदने को प्रशासन ने गलत ठहराया. इसी तरह गांव के महादलित परिवार के पलायन के मुद्दे पर पता चला कि गांव में लगभग 140 परिवार ने मार्च माह में जनवितरण प्रणाली के दो विक्रेताओं की दुकान से पॉस मशीन में अंगूठा देकर राशन का उठाव किया है. इतना ही नहीं, गांव के 45 छात्रों की विद्यालय में हाजिरी भी बनी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version