बेनीपुर. बुनियादी केंद्र बेनीपुर प्रांगण में शुक्रवार को शिविर लगाकर एसडीओ मनीष कुमार झा ने आधा दर्जन से अधिक दिव्यांगों के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण किया. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि सरकार ने दिव्यांगों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रखी है. दिव्यांगों के उत्थान के लिए सरकार ने पढ़ाई से लेकर नौकरी तक में आरक्षण की व्यवस्था की है. साथ ही दिव्यांगता पेंशन दे रही है. इस योजना के तहत आज यहां सात दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल दिया गया है. वहीं ट्राइ साइकिल मिलते ही गनौन गांव के इलियास, बसौली की निभा कुमारी, मंजुला देवी, साहिद परवीन, सुमित मिश्र के चेहरे खिल उठे. मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार, केंद्र प्रभारी अनिल कुमार, चंद्रमोहन सिंह, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, सोनू कुमार, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें