कुशेश्वरस्थान पूर्वी. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार की रात रामपुर रौता गांव में दो अलग-अलग घरों में छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब के साथ एक महिला सहित दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार एसडीपीओ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने रामपुर रौत निवासी सुरेश पासवान के घर में छापेमारी की. इस दौरान 2.805 लीटर विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर लीला देवी को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर उसी गांव के मयंक पासवान के घर पर छापेमारी कर चार लीटर देसी शराब बरामद की गयी. साथ ही गृहस्वामी तस्कर मयंक पासवान को दबोच लिया गया. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर शुक्रवार को एसडीपीओ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने तेगच्छा गांव के फुलझड़ी टोल निवासी दिनेश मुखिया के यहां छापेमारी की. इस दौरान उसके खेत व घर से अर्द्धनिर्मित लगभग एक हजार लीटर देसी शराब बरामद की, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया. मौके पर तिलकेश्वर थानाध्यक्ष केसरी नन्द ,कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष अंकित चौधरी भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें