Darbhanga News: केवटी. बरही उच्च माध्यमिक विद्यालय की नवमी कक्षा की छात्रा की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात पीएमसीएच में हो गयी. छात्रा ने शुक्रवार को स्कूल के पीछे शरीर पर पैट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी. गंभीर रूप से जख्मी होने पर डीएमसीएच से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम छात्रा का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पांच भाई-बहन में छात्रा सबसे छोटी थी. मां की मृत्यु गंभीर बीमारी से दो वर्ष पहले ही हो चुकी थी. उसे दो विवाहित बहन है. इसमें एक की शादी गांव में ही है तथा दूसरे की प्रखंड क्षेत्र में ही है. फिलहाल दोनों बहनें बरही में रह रही थी. बहनें उस समय को कोस रही थी, जब छात्रा के साथ कहासुनी हुई थी. इसके बाद ही छात्रा ने घटना को अंजाम दिया था. पिता वाहन चलाकर परिवार के लिए उपार्जन करते हैं. बरही गांव के ही रूहाबा कब्रिस्तान में मगरीज के नमाज के बाद शव को सुपुर्दे खाक किया गया. मालूम हो कि 18 जुलाई को बरही उच्च माध्यमिक स्कूल की नवमी कक्षा की छात्रा ने स्कूल के पीछे पेट्रोल छिड़क कर शरीर में आग लगा ली थी, सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. जायजा लेकर लौट गयी थी. परिजनों ने गंभीर स्थिति में छात्रा को डीएमसीएच ले गये थे, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें