Darbhanga News: आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े सेविका एवं सहायिका के पदों पर होगी बहाली

Darbhanga News:डीएम ने सभी परियोजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की.

By PRABHAT KUMAR | June 23, 2025 10:44 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा की. डीपीओ आइसीडीएस चांदनी सिंह ने बताया कि कुल परियोजना की संख्या 19, कार्यरत सीडीपीओ 14, महिला पर्यवेक्षिका 106, सेविका 4222 और सहायिका 3827 है. रिक्त सेविका के सीटों की संख्या 267 और सहायिका की 662 है. रिक्त पदों को भरने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश डीपीओ को दिया गया. डीएम ने सभी परियोजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की. कहा कि पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ, डीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों का विभागीय निर्देश के आलोक में निरीक्षण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. सीडीपीओ 100 और डीपीओ को 20 केंद्रों का निरीक्षण करना है.

1232 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश

नए आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए जमीन के लिये सीओ से समन्वय करने काे कहा गया. बताया गया कि मनरेगा के माध्यम से 23 नए केंद्र का निर्माण हो रहा है, जिसमें चार पूर्ण हो गया है. 1232 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. कहा कि 30 जून को पुनः बैठक होगी, जिसमें सभी महिला सुपरवाइजर भी उपस्थित रहेगी.

मनीगाछी सीडीपीओ से स्पष्टीकरण

बना सूचना के बैठक से गायब मनीगाछी सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीपीओ को दिया गया. बैठक में सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक जनसंपर्क, सीडीपीओ आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version