
Darbhanga News: दरभंगा. विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की जिला इकाई के तत्वाधान में रविवार को हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव धूमधाम से मनाया गया. राम जानकी मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रों के साथ पूजा की गयी. इसके बाद वहां से यात्रा निकली. ढोल-नगाड़े के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज का जयघोष करते हुए यह यात्रा भगत सिंह चौक, दरभंगा टावर, सुभाष चौक, मशरफ बाजार होते हुए शिवाजीनगर पहुंची. वहां शिवाजी महाराज की मूर्ति पर तिलक लगाया गया. शिवजी की मूर्ति के सिर पर भगवा साफा बांध माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लिया गया. परिषद के प्रांत गौ रक्षा ट्रस्ट के सह मंत्री व परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में बतौर अतिथि समाजसेवी रवि के. पटवा ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज पराक्रमी योद्धा होने के साथ राष्ट्र भक्त व धर्म-संस्कृति के संवाहक थे. उन्होंने अपने संघर्षमयी जीवन में देश और धर्म की रक्षा के लिए मुगल शासकों से लड़ाई लड़ी. हिंदुओं की रक्षा के साथ सनातन धर्म को अक्षुण्ण रखा. वहीं परिषद के उपाध्यक्ष शशिनाथ कुमार ने कहा कि प्रत्येक साल ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी तिथि को हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव मनाया जाता है. वर्ष 1674 में इसी तिथि पर मराठा साम्राज्य के महान शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था. छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन का प्रत्येक अंश हमारा मार्गदर्शन करता है. इस अवसर पर सेवानिवृत्त फौजी महेंद्र साह ने कहा कि शिवाजी महाराज सरीखा चरित्र, नीति, कुशलता व उद्देश्य की पवित्रता समाज के लिए आवश्क है. विभाग सह संयोजक अविनाश, बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुमित कुमार राय, जिला मिलन केंद्र प्रमुख कुणाल कुमार, परिषद कार्यकर्ता विजय साह, सदर प्रखंड के गौ रक्षा प्रमुख चेतन बारी, पंकज बारी, वार्ड संयोजक गोपी राय, सह संयोजक दिनेश कुमार. विजय श्रीजी, सौरभ सुमन, विकास सहनी, नीरज जायसवाल, विक्रम सहनी, विशाल कुमार, संतोष भगत, ज्ञानी राय, दीपक यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है