Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गुरुवार को बिरौल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में जमानतीय पंजी, अजमानतीय पंजी, इश्तेहार पंजी, कुर्की पंजी, कांड दैनिकी पंजी, दागी पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी, गृहभेदन पंजी, ओडी पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल व अंचल पुलिस निरीक्षक के अलावा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. एसएसपी के द्वारा सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ थाना के लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. पुलिस कप्तान ने सभी अनुसंधानकर्ता को लंबित कांडों के त्वरित गति से निष्पादन, प्राथमिकी, थाना दैनिकी, आरोप पत्र पंजी संधारित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा थाना में संधारित सभी तख्ती एवं पंजी को अद्यतन रखने, सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने को कहा.
संबंधित खबर
और खबरें