Darbhanga News: दरभंगा. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर लनामिवि के पीजी गणित विभाग में सांख्यिकी के महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें दो दर्जन से अधिक छात्रों ने भाग लिया. मौके पर डॉ एसएन राय ने सांख्यिकी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सांख्यिकी के अनुप्रयोग पर चर्चा की. कहा कि वर्तमान व्यवसायिक दुनिया में सांख्यिकी के बिना कोई भी व्यवसाय संभव नहीं है. डॉ डीके यादव ने सांख्यिकी के क्षेत्र में कंप्यूटर के अनुप्रयोग की जानकारी दी. इससे संभावित शोध क्षेत्रों को रेखांकित किया. डॉ विपुल स्नेही ने सांख्यिकी में वर्तमान शोध क्षेत्रों एवं गणित की इस महत्वपूर्ण शाखा का अन्य क्षेत्रों में अनुप्रयोग पर होने वाले वर्तमान कार्यों की चर्चा की. धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ अभिमन्यु कुमार ने किया. उन्होंने सांख्यिकी, गणित, कंप्यूटर एवं इससे जुड़े शोध एवं अनुप्रयोग के गतिविधियों की छात्रों को जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें