Darbnahga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगीत कार्यशाला में गुरुवार को संगीत शास्त्र और राग परंपरा पर व्याख्यान हुआ. कार्यशाला का आरंभ राग असावरी में बंदिश से हुआ. अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””””””काव्या”””””””” ने किया. विषय विशेषज्ञ प्रो. नीरा चौधरी ने नट अंग के राग और मंच प्रदर्शन की भूमिका को दर्शाया. नट अंग के रागों के अधीन राग शुद्ध नट और राग नट भैरव को समझाया. दोनों ही रागों में बंदिशों का अभ्यास कराया. प्रो. चौधरी के साथ चंद्रमणि झा ने तबला तथा ऋषभ कुमार झा ने हारमोनियम पर संगति की.
संबंधित खबर
और खबरें