Darbhanga Airport: दरभंगा से मुंबई जा रही फ्लाइट में मिला संदिग्ध सामान, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट SG 116 को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलते ही जिला प्रशासन, CISF और कई सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने तुरंत एयरपोर्ट पर जांच शुरू कर दी.

By Anshuman Parashar | October 19, 2024 4:35 PM
an image

Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट SG 116 को बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलते ही जिला प्रशासन, CISF और कई सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने तुरंत एयरपोर्ट पर जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में संदिग्ध सामान होने की सूचना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

एयरपोर्ट पर दो विमानों को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया

सदर एसडीओ विकास कुमार ने पुष्टि की कि धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. मौके पर सदर DSP अमित कुमार और कई थानों की पुलिस तैनात की गई. फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और एयरपोर्ट पर जांच अभियान तेज कर दिया गया. जांच के दौरान एयरपोर्ट पर दो विमानों को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया, ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके.

ये भी पढ़े: दिवाली लाइट्स की धूम, घूमने वाले गणेश जी और आरती की बढ़ी डिमांड

सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया

बताया जाता है कि धमकी के साथ ही संदिग्ध सामान मिलने की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया. एयरपोर्ट पर हर यात्री और उनके सामान की गहनता से जांच की जा रही है. इस घटना ने यात्रियों के बीच भी डर और चिंता पैदा कर दी.कुछ दिन पहले भी मुंबई से दरभंगा जाने वाली एक फ्लाइट को इसी तरह की धमकी मिली थी. हालांकि उस समय विमान की जांच के बाद कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था. लेकिन हालिया धमकी के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version