लनामिवि में सिंडिकेट की बैठक 19 जुलाई की शाम पांच बजे से कुलपति के आवासीय कार्यालय के सभाकक्ष में बुलाई गई है.
By SATISH KUMAR | July 18, 2025 7:56 PM
दरभंगा. लनामिवि में सिंडिकेट की बैठक 19 जुलाई की शाम पांच बजे से कुलपति के आवासीय कार्यालय के सभाकक्ष में बुलाई गई है. इससे पूर्व सिंडिकेट की बैठक जनवरी में हुई थी. कुलपति के आदेश से कुलसचिव द्वारा जारी सूचना में सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित तिथि को ससमय बैठक में भाग लेने की कृपा करें. यह भी कहा गया है कि कार्य-सूची बैठक शुरू होने से पूर्व सदस्यों को हस्तगत करा दी जाएगी. बिना कार्य सूची दिये ही बैठक में आमंत्रित करना शिक्षाकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकर इसे प्रावधान के विपरीत बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.