दरभंगा. बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र स्थित स्व. बिंदेश्वर ठाकुर मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रेम सागर प्रसाद के जेल में रहने की जानकारी डीइओ एवं स्थापना डीपीओ कार्यालय को मिली है. इसे लेकर डीइओ केएन सदा के निर्देश पर स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने शिक्षक प्रेम सागर प्रसाद को निलंबित कर दिया है. जारी पत्र में कहा गया है कि निलंबित शिक्षक काे मनीगाछी बीइओ कार्यालय में योगदान देना है. शिक्षक से संबंधित आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा. आरोप से संबंधित जांच के लिये एसएसए डीपीओ जांच पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जबकि बहेड़ी बीइओ को उपस्थापन पदाधिकारी नामित किया गया है. स्थापना डीपीओ स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षक पर कई गंभीर आरोप है.
संबंधित खबर
और खबरें