Darbhanga News: दरभंगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रफीउद्दीन के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मो. असगर अली को पाग, माला, चादर एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. साथ ही पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिला अध्यक्ष रफीउद्दीन ने शिक्षकों की समस्याओं, विद्यालय स्तर पर आ रही प्रशासनिक चुनौतियों, शिक्षकों के लंबित मामलों, पदस्थापन, स्थानांतरण, वेतन, सेवा पुस्तिका संधारण, वेतन निर्धारण आदि मसले को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के समक्ष रखा. प्रतिनिधिमंडल में कौसर अली, अभय कुमार मिश्र, प्रमोद साह, नंदलाल पासवान, मिथिलेश कुमार, श्याम सहनी, सुधीर कुमार सिंह, रेजा उर्रहमान आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें