Darbnahga News: दरभंगा. राघवेंद्र शर्मा न्यायादेश को लेकर टीचर्स क्लब के नेतृत्व में गुरुवार को लहेरियासराय धरना स्थल पर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने धरना दिया. क्लब के संयोजक सतीश चंद्र प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के चंदेश्वर चौबे, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के शहनवाज आलम आदि शिक्षक नेताओं ने कहा कि विगत दो वर्ष से शिक्षकों को इस लाभ से वंचित किया जा रहा है. जिले के नियमित शिक्षक अब आंदोलन के मूड में आ चुके हैं. इसे लेकर समन्वय समिति का गठन किया गया है. दो से तीन दिनों के अंदर समन्वय समिति की बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. पहले वरीय अधिकारी से मिला जाएगा. बात नहीं बनी तो जुलाई में आमरण अनशन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें