Darbhanga News: स्थानांतरण व सातवें वेतन के अनुरूप पे फिक्सेशन के लिए तीन को पटना में शिक्षक करेंगे महासम्मेलन

Darbhanga News:स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रमोद मंडल की अध्यक्षता में नेहरू स्टेडियम परिसर स्थित धरना स्थल पर हुई.

By PRABHAT KUMAR | July 20, 2025 6:18 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रमोद मंडल की अध्यक्षता में नेहरू स्टेडियम परिसर स्थित धरना स्थल पर हुई. इसमें शिक्षकों के स्थानांतरण, वेतन निर्धारण, विरमण तिथि से ग्रेड पे, सातवें वेतन के अनुरूप वेतन निर्धारण समेत विभिन्न मांगों पर चर्चा की गयी. वहीं शीघ्र शिक्षकों के ज्वलंत मांगों को विभाग द्वारा पूरा नहीं किये जाने पर सड़क पर उतरने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मंडल ने कहा कि शिक्षक पिछले छह महीने से स्थानांतरण को लेकर अस्त-व्यस्त हैं, जबकि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को पूर्व में ही जिला आवंटित कर दिया गया था. कहा कि जनवरी से जुलाई बीत गया, लेकिन विशिष्ट शिक्षकों का अभी तक वेतन निर्धारण नहीं हो सका है. जिन शिक्षकों ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान किया था, वे प्रतिमाह सात से आठ हजार रुपया कम वेतन उठा रहे हैं. मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में आगामी तीन अगस्त को बिहार के तमाम शिक्षक गोलबंद होकर पटना में महासम्मेलन करेंगे. वहीं 22 व 23 जुलाई को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत जिले के सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करेंगे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राशिद अनवर, जिला प्रवक्ता धनंजय झा, जिला महासचिव रंजन पासवान, जिला सचिव राजीव पासवान, जिला कोषाध्यक्ष शिबली अंसारी, बिरौल के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार, बहेड़ी के अध्यक्ष उपदेश पोद्दार, अध्यक्ष माधव आनंद, केवटी के अध्यक्ष साजिद, राजीव झा, वसीम अकरम, प्रदीप, रवीन्द्र रमण, खुर्शीद, दीपक भारती, मुकुंद रंजन, अखिलेश कुमार व शंकर साह ने भी विचार रखे. स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रमोद मंडल की अध्यक्षता में नेहरू स्टेडियम परिसर स्थित धरना स्थल पर हुई. इसमें शिक्षकों के स्थानांतरण, वेतन निर्धारण, विरमण तिथि से ग्रेड पे, सातवें वेतन के अनुरूप वेतन निर्धारण समेत विभिन्न मांगों पर चर्चा की गयी. वहीं शीघ्र शिक्षकों के ज्वलंत मांगों को विभाग द्वारा पूरा नहीं किये जाने पर सड़क पर उतरने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मंडल ने कहा कि शिक्षक पिछले छह महीने से स्थानांतरण को लेकर अस्त-व्यस्त हैं, जबकि सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को पूर्व में ही जिला आवंटित कर दिया गया था. कहा कि जनवरी से जुलाई बीत गया, लेकिन विशिष्ट शिक्षकों का अभी तक वेतन निर्धारण नहीं हो सका है. जिन शिक्षकों ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान किया था, वे प्रतिमाह सात से आठ हजार रुपया कम वेतन उठा रहे हैं. मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में आगामी तीन अगस्त को बिहार के तमाम शिक्षक गोलबंद होकर पटना में महासम्मेलन करेंगे. वहीं 22 व 23 जुलाई को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत जिले के सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करेंगे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राशिद अनवर, जिला प्रवक्ता धनंजय झा, जिला महासचिव रंजन पासवान, जिला सचिव राजीव पासवान, जिला कोषाध्यक्ष शिबली अंसारी, बिरौल के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार, बहेड़ी के अध्यक्ष उपदेश पोद्दार, अध्यक्ष माधव आनंद, केवटी के अध्यक्ष साजिद, राजीव झा, वसीम अकरम, प्रदीप, रवीन्द्र रमण, खुर्शीद, दीपक भारती, मुकुंद रंजन, अखिलेश कुमार व शंकर साह ने भी विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version