Darbhanga News: चिकनी में बेलगाम पिकअप से कुचलकर किशोर की मौत, भड़का लोगों का गुस्सा

Darbhanga News:सोनकी-बेनीपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार की सुबह पिकअप वैन की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | June 18, 2025 6:44 PM
an image

Darbhanga News: सदर. सोनकी-बेनीपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार की सुबह पिकअप वैन की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसा चिकनी गांव के निकट हुआ. मृतक की पहचान चिकनी निवासी जयसिंह मंडल के पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग सात बजे प्रवीण सड़क किनारे बैठकर पेशाव कर रहा था. इसी दौरान धड़ौरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन (बीआर 07 जी- 8119) ने उसे कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति अत्यधिक तेज थी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही चालक, वाहन मालिक समेत पिकअप को घेर लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोग गांव के सामने मुख्य सड़क के तीन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर सोनकी थानाध्यक्ष वसंत कुमार सदल-बल वहां पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आस-पास के थानों की पुलिस को भी बुलाना पड़ा. सदर सीओ रणधीर कुमार व बीडीओ रवि रंजन भी पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अभियंता को बुलाया गया. बीडीओ ने तीन दिनों के भीतर सड़क पर तीन स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया. प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया गया. इसके बाद करीब पांच घंटे पश्चात जाम हटाया जा सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. ग्रामीणों ने चालक समेत वाहन मालिक को पुलिस के हवाले कर दिया. चालक की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के अचलपुर निवासी रामजतन यादव के पुत्र शंकर कुमार यादव व वाहन मालिक मौजमपुर गांव निवासी बैद्यनाथ साह के रूप में हुई. सोनकी थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आयी है. मामले में विधिसम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version