Dabhanga News: अलीनगर. थाना क्षेत्र के लीलपुर गांव में रविवार को मो. गुलजार की 13 वर्षीया पुत्री साइसता खातून ने मां से कहा-सुनी होने पर क्रोध में अपने दुपट्टे से घर के बल्ली में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना सुबह 10 बजे की बतायी गयी है. मां से कहासुनी होने के बाद जब उसकी मां पड़ोस से आई तो घर में उसे फंदे से लटकता देख हल्ला किया. लोग पहुंचे. पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से उसे फंदे से उतारा गया. दफन का विचार चल रहा था. इसी बीच थानाध्यक्ष विनय मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. इस संबंध में न तो पारिवारिक सदस्य सही जानकारी देने और कुछ भी बताने को तैयार थे और न ही कोई ग्रामीण कुछ बताना चाह रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें