सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिंहवाड़ा में ट्रैक्टर से कुचलकर 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर सहित मौके से भाग निकला. मृतक की पहचान सिंहवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड आठ के निवासी दीपक शर्मा के पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई है. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. अपने घर के बगल के एक निजी विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता ने बताया कि उसके घर के बगल में ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था. ट्रैक्टर को पीछा करने के दौरान किशन कुमार उसकी चपेट में आ गया. ट्रैक्टर का चक्का उसके सीने के ऊपर से गुजर गया. गंभीर हालत देख उसे उपचार के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. सिंहवाड़ा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. ट्रैक्टर की पहचान कर ली गयी है. इधर पुत्र के मौत की जानकारी मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया. मां गुड़िया देवी मूर्छित होकर गिर पड़,. जबकि दादी कांति देवी सहित अन्य चीत्कार कर उठे. मृतक का दो अबोध भाई अभिमन्यु और दीपेश कुछ समझ भी नहीं पा रहा था. घटना की जानकारी पर अनिल महाराज, प्रभात झा आदि ढांढस बंधाने में लगे रहे.
संबंधित खबर
और खबरें