Darbhanga News: बिरौल. अरगा-उसरी पंचायत के गौरा गांव से मंगलवार को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर-24 परगना जिलांतर्गत हाजी मो. निजामुद्दीन मुल्ला के पुत्र मो. अबुल हसन मुल्ला के रूप में की गई है. बताया जाता है कि वह गत एक जुलाई को बसीरहाट थाना क्षेत्र के पश्चिमी सोयामपुर में एक विधवा महिला की हत्या मामले में फरार था. उसपर थाना में कांड संख्या 573/25 दर्ज है. इस संबंध में बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस के अधिकारी निर्मल्लेन्दु सरकार के नेतृत्व में एक टीम तीन दिनों से बिरौल में थी. बिरौल पुलिस के अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल के सहयोग से तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पता चला कि आरोपित गौरा गांव में एक बंगाली मूल के ग्रामीण के घर में छिपा हुआ है. सूचना पर संयुक्त कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया. बंगाल पुलिस के अनुसार आरोपित का एक विधवा महिला से प्रेम संबंध था. किसी विवाद के कारण उसने महिला की हत्या कर दी और फरार हो गया. उसी समस से उसकी तलाश की जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कर कागजी कार्रवाई पूरी करायी जा रही है. न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद उसे बंगाल पुलिस अपने साथ ले जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें