Darbhanga News: बेनीपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा का स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने स्वागत करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के लिए चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में यह एक और अहम योजना जुड़ गयी है. बेनीपुर विधानसभा अंतर्गत लगभग एक लाख गरीब परिवार विद्युत उपभोक्ता हैं. उन्हें अब 125 यूनिट बिजली बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उपयोग करने की छूट दी गई है. यह घोषणा कुटीर उद्योग से जुड़े उपभोक्ताओं के साथ अन्य अल्प आय वाले उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगा. दूसरी ओर एनडीए सरकार की इस लोक कल्याणकारी घोषणा को विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने भी सराहा है.
संबंधित खबर
और खबरें