Dabhanga News: मनीगाछी. राजे टाॅल प्लाजा के निकट एनएच 27 सड़क पर खड़े सामान लदे ट्रक में पीछे से बस की टक्कर से दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसे के वक्त चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी. घटना गत 12 जुलाई की आधी रात करीब बारह बजे की बतायी गयी है. बस पटना से सिल्लीगुड़ी जा रही थी. घटना की जानकारी पाकर वहां पहुंचे टॉल प्लाजा के कर्मियों एवं पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को निकाला. स्थानीय पुलिस द्वारा 112, 102 एवं 1033 पर आपातकालीन डायल करने से सकरी, भालपट्टी सहित अन्य थानों की पुलिस तथा मनीगाछी, तारडीह सहित अन्य जगहों से एंबुलेंस वहां पहुंचे. घायल यात्रियों को जगह-जगह अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया. इधर टॉल प्लाजा के एंबुलेंस कर्मी तथा अन्य सभी कर्मियों ने यात्रियों को चिकित्सा के लिए अस्पतालों में पहुंचाया. ठोकर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में विशेष रूप से जख्मी बस चालक की हालत नाजुक बताई जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एनएच 27 राजे टॉल प्लाजा से पांच सौ मीटर पश्चिम बीच सड़क पर इंजन में गड़बड़ी के कारण सामान लदा ट्रक (जेएच 05 बीबी 3705) खड़ा था. इसी दौरान सिल्लीगुड़ी जा रही डबल डेकर बस (बीआर 06 पीइ 7661) के चालक ने पीछे से ट्रक में ठोकर मार दी. इससे किसी के माथे में जोरदार टक्कर लगी तो किसी के हाथ-पैर टूट गये. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और यात्रियों को बाहर निकालने लगे. माना जाता है कि चालक को झपकी लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया और बस खड़े ट्रक से टकरा गयी. घटना के बाद दुर्घटना ग्रस्त बस और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के अनुसार घायल यात्रियों के जगह-जगह इलाज में रहने से उनके संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में बस एवं ट्रक के मालिकों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें