Darbhanga News: दो महीने में बेकार हो गया नवनिर्मित नाला, सड़क पर जलजमाव

Darbhanga News:छोटाईपट्टी में षष्टम वित्त आयोग से पंचायत समिति मद से 10 से लाख से अधिक की लागत से बना नाला महज दो माह में ही क्षतिग्रस्त हो गया है.

By PRABHAT KUMAR | June 24, 2025 7:16 PM
an image

Darbhanga News: सदर. छोटाईपट्टी में षष्टम वित्त आयोग से पंचायत समिति मद से 10 से लाख से अधिक की लागत से बना नाला महज दो माह में ही क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी सामने आ गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला सड़क के बीचोबीच बनाया गया है. बारिश शुरू होते ही कई जगहों पर नाला टूट गया है, जिससे जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. सड़क पर पानी जमा हो गया है. ग्रामीण रामदेव ने बताया कि शुरुआत में ही नाले के डिजाइन व स्थान को लेकर आपत्ति जतायी थी, लेकिन किसी ने नहीं सुना. बारिश के साथ ही नाला जगह-जगह धंस गया है. वहीं पुष्पा देवी ने कहा कि हमारे घर के सामने नाले का पानी भर गया है. शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आये. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से इसकी जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में छोटाईपट्टी वार्ड दो में श्याम सिंह के घर से पप्पू ठाकुर के घर तक नाला निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. इस संबंध में पूछने पर बीपीआरओ करुणा कश्यप ने बताया कि इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी. निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण का ख्याल नहीं रखनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. तारडीह. सोमवार की देर रात हुई झमाझम बारिश से किसानों की बांछे खिल उठी है. खेतों में बारिश का पानी लग जाने से धान के बिचड़े में जान आ गयी है. साथ ही जिन किसानों के पास बिचड़े तैयार हैं, वे रोपनी भी शुरू कर दिये हैं. वहीं लोगों को गरमी से काफी राहत मिली है. मंगलवार की सुबह होते ही किसान खेतों की ओर चल पड़े. कोई बिचड़े उखाड़ने में जुटे दिखे तो कोई खेतों को तैयार करने में. किसान जाहिद हुसैन, रामप्रसाद यादव, राजकुमार सिंह, बिहारी राय आदि ने बताया कि बारिश से किसानों को काफी फायदा हुआ है. बीडीओ व सीओ ने बूथों के साथ कमला बलान के बांध का किया मुआयना फोटो संख्या-13 परिचय- भेरियारही के निकट कमला बलान नदी का मुआयना करते बीडीओ व सीओ. तारडीह. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को बीडीओ तथा सीओ ने कई बूथों का भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान अधिकारियों ने बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. बूथों पर बिजली, पानी, रैंप, छायादार स्थान, पंहुच पथ आदि का ककोढ़ा तथा राजा खरबार पंचायत में भौतिक सत्यापन किया. बीडीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि क्रमवार बूथों का पूर्व में भी भौतिक सत्यापन किया गया था. पुनः सत्यापन कर फाइनल सूची बनायी जा रही है. इसके साथ ही अधिकारियों ने भेरियाराही कमला बलान नदी व बांध का भी मुआयना किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version