सभी के सहयोग से किया जायेगा बेहतर वातावरण का निर्माण केवटी. जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के नव नियुक्त प्राचार्य विजय कुमार ने कहा है कि पिछले दिनों हुई घटना ने स्कूल की साख को प्रभावित किया है. बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, स्कूल के कर्मियों, मीडिया, समाज के सहयोग से बेहतर वातावरण बनाते हुए बेहतर कार्य करने के लिए संकल्पित हूं. कहा कि प्रभार लेने के साथ ही स्कूल के शिक्षा कर्मियों के साथ बैठक की है. स्कूल में शिक्षण व्यवस्था पटरी पर आ गई है. बच्चे बेहतर माहौल में वर्ग में पहुंच कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. मालूम हो कि जवाहर नवोदय स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र 13 वर्षीय जतिन गौतम की आठ जुलाई को संदिग्ध मौत हो गयी थी. उसकी लाश अरावली कनीय हाउस बालक के कमरे में पंखे से झूलती पायी गयी थी. इस प्रकरण में जवाहर नवोदय स्कूल समिति नोएडा ने पटना संभाग के पदाधिकारियों की जांच रिपोर्ट के बाद मो. शाकिर को कर्तव्यहीनता के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुये प्राचार्य पद से हटा दिया था. विजय कुमार को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें