Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दरभंगा के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार लाल की अध्यक्षता में स्नेह अगेही शिक्षण संस्थान, शुभंकरपुर में हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण सह आरती के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. विजय कुमार ने कहा कि एक वर्ष में यहां संगठन ने कार्यक्रमों के माध्यम से अलग पहचान बनायी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि महासभा कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजन कर रहा है. 140 सक्रिय सदस्य बनें हैं. बैठक में डॉ राजरंजन प्रसाद, अमिताभ कुमार सिन्हा, पुनीत कुमार सिन्हा, आनंद कुमार सिन्हा, कैलाश चंद्र लाभ, सुमन कुमार, अरुण कुमार दास, अनिता आनंद, चंदा वर्मा, शेखर कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, हीरा कुमार दास, पवन कुमार कर्ण, चंदन कुमार, पाण्डेय रितेश सहाय, मनीष कुमार, किरण कुमारी, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा आदि ने भी विचार रखा. संचालन प्रद्युम्न श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राकेश रंजन सिन्हा ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें