जाले. प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान जोगियारा पंचायत में आकाश ग्राम संगठन, राढ़ी पश्चिमी में खुशबू ग्राम संगठन, रतनपुर में जागृति ग्राम संगठन व काजी बहेड़ा में गंगा ग्राम संगठन के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. इसमें बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान, सशक्तीकरण व समावेशी विकास के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम स्थल पर चलंत वाहन में लगे टीवी स्क्रीन के माध्यम से महिलाओं को योजनाओं की प्रस्तुति दी गयी. इस दौरान संगठन की 10 ऐसी महिलाओं को आमंत्रित किया गया, जो पूर्व में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर स्वयं सशक्त हो चुकी थी. इन महिलाओं ने अपना अनुभव साझा किया. इसमें आजीविका के साधनों की उपलब्धता, रोजगार सृजन, स्वरोजगार के अवसर, व्यक्तिगत योजनाओं की स्वीकृति, सड़क व नाला निर्माण, पेयजल सुविधा आदि प्रमुख रूप से सामने आयी. इसे जिला कार्यालय के माध्यम से राज्य कार्यालय को ऑनलाइन भेजा गया. मौके पर खुशबू ग्राम संगठन राढ़ी पश्चिमी में जीविका बीपीएम देवदत्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सार्थक होगी, जब महिलाएं जागरूक होकर आगे आयेंगी. कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक विपिन कुमार, सोफिया जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अभिषेक कुमार, सामुदायिक समन्वयक कैलाश झा, प्रेम कुमार व पिंटू कुमार ने भी विचार रखे.
संबंधित खबर
और खबरें