Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने गुरुवार को मनिकौली पंचायत में सड़क एवं पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मुसहरी मनिकौली से नवनिर्मित सड़क के उद्घाटन के बाद शेरहा टोला में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष भोला राय की अध्यक्षता और संतोष ठाकुर के संचालन में हुई सभा में मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुये कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगातार सड़कों का निर्माण हो रहा है. अबतक 403 किलोमीटर सड़क का निर्माण जाले विधानसभा में हो चुका है. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया है, इससे वृद्ध लोगों को सहूलियत होगी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इसका उद्घाटन करेंगे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शिवशंकर साह, ललन चौरसिया, टिंकू सिंह, संतोष ठाकुर, वंशु चौपाल, मिथिलेश भगत सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें