Darbhanga News: भाई की हो गयी थी मौत, स्कूल ने बड़ी बहन को समारोह में भेजा
Darbhanga News:केवटी पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी के 13 वर्षीय पुत्र जतीन गौतम का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही कोहराम मच गया.
By PRABHAT KUMAR | July 9, 2025 10:55 PM
Darbhanga News: केवटी. केवटी पंचायत की मुखिया रूबी कुमारी के 13 वर्षीय पुत्र जतीन गौतम का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. पिता संतोष कुमार साहु रो- रोकर कह रहे थे, हे भगवान बेटे को क्यों छिन लिया. मैंने क्या कसूर किया था. जतीन का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में किया गया, मुखाग्नि दादा बद्री साहु ने दी. बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी के छात्र जतिन का शव छात्रावास में पंखे से झूलता मिला था. परिजन का कहना है कि परिसर के अन्य छात्रावास में रहने वाली 11वीं में पढ़ने वाली बहन आंचल कुमारी को भाई की मौत की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने नहीं दी. स्कूल ने मृतक की बहन को जिला मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए भेज दिया.
मामला दर्ज नहीं
रैयाम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार हांसदा ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जायेगी. बताया कि मृतक के कमरे से साक्ष्य के तौर पर कुछ बरामद नहीं हो सका है. वैसे एफएसएल की टीम साक्ष्य एकत्र कर ले गयी है.
प्रताड़ना से तंग आ गया था जतिन
बताया जाता है कि स्कूल के बच्चों द्वारा जतिन गौतम को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. इसकी शिकायत वह परिजनों से किया करता था. परिजनों से कहता था कि उसे स्कूल से हटाकर घर पर ही पढ़ाने की व्यवस्था करें. घटना की रात भी परिजन से जतिन ने प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की थी. इस पर परिजन ने सुबह में आने की बात कही. बताया जाता है कि वह अपने हाउस में शारीरिक रूप से सर्वाधिक कमजोर था. सूत्रों की मानें तो स्कूल परिसर में अक्सर बच्चों के बीच मारपीट की घटना होती रहती है. बच्चे को चोटिल होने पर स्कूल प्रशासन उपचार करा देता है. खबर बाहर नहीं जाये, इसकी चाक-चौबंद व्यवस्था की जाती है.
पुलिस को काफी विलंब से दी गयी थी घटना की जानकारी
मालूम हो कि पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल पचाढी के अरावली कनीय हाउस बालक छात्रावास में 13 वर्षीय जतीन गौतम की लाश मंगलवार की सुबह पंखा से लटकती मिली थी. जतिन स्थानीय मुखिया का पुत्र था. बताया जाता है कि घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन ने काफी विलम्ब से करीब 10.45 बजे पुलिस को दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.