Darbhanga News: दरभंगा. कारगिल विजय दिवस पर शनिवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. वीर सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. यह जुलूस दरभंगा टावर चौक से सुभाष चौक तक गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश के वीर जवानों के गौरव और विजयगाथा का अविस्मरणीय दिन है. वर्ष 1999 में हमारे जवानों ने ऑपरेशन विजय से दुश्मनों को घुटनों पर ला कर अदम्य साहस व पराक्रम की अमिट मिसाल पेश की. यह विजय केवल पहाड़ की चोटी को हासिल करने तक सीमित नहीं था, बल्कि भारत के शौर्य और अस्मिता की पुनर्स्थापना की जीत थी. इस युद्ध में भारतीय सेना के जांबाजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देशवासियों को गौरवान्वित किया. कार्यक्रम में जिला महामंत्री विजय चौधरी, संतोष पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष संगीता साह, जिला मंत्री बालेन्दु झा, राहुल पासवान, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष बबलू पंजियार, विधानसभा संयोजक लक्ष्मण झुनझुनवाला, युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश महासेठ, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, दरभंगा नगर अध्यक्ष पिंटू भंडारी, विशाल महासेठ, सूरज चौधरी, सौरभ सुमन, पिंटू गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें