Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्यालय में सेवा नवीकरण की मांग को लेकर 17 जुलाई से चल रहा अंशकालिक शिक्षकों का आमरण अनशन शनिवार को समाप्त हो गया. कुलपति कार्यालय ने पत्र निर्गत कर कहा है कि आपलोग अविलम्ब अध्यापन का काम संभालें, अन्यथा सेवा का नवीनीकरण नहीं होगा. पत्र जारी होते ही अंशकालिक शिक्षकों ने अनशन समाप्त कर दिया. जारी पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में नियोजित अंशकालिक शिक्षकों का कार्यकाल 20 मई को समाप्त हो गया. इस बीच कुछ विषयों में नयी नियुक्तियां हुई. ऐसे में सत्र 2025-26 के लिए आंशिक परिवर्तन के साथ शिक्षकों को तात्कालिक रूप से कक्षा अध्यापन की स्वीकृति दी जाती है. चयन समिति की अनुशंसा के बाद सेवा का नवीकरण किया जायेगा.शिक्षकों ने बताया कि जारी पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय ने एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण सुदूर क्षेत्रों में कर दिया है. कई विषय के शिक्षकों को ऐसे कालेजों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उस विषय की पढ़ाई होती ही नहीं है. कुछ विषय में अतिरिक्त शिक्षकों को महाविद्यालय आवंटित कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में वर्ग आधारित तय मानदेय मिल सकेगा या नहीं, यह चिंता की बात है. नवीनीकरण की आस में कई शिक्षकों ने कालेजों में योगदान भी कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें