मतदाता सूची में चिन्हित किये गये 62489 मरे लोग
24010 मतदाताओं का नाम दो मतदान केंद्र के वोटर लिस्ट में राजकुमार रंजन, दरभंगा. जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 28698 मतदाताओं का अता-पता नहीं मिल रहा है. बीएलओ की रिपोर्ट के बाद अब इन मतदाताओं का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेताओं की मदद ली जा रही है. सबसे अधिक ऐसे 4757 मतदाता ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र व सबसे कम 221 मतदाता नगर विधानसभा क्षेत्र के हैं. जिले में 88672 वैसे मतदाताओं को चिन्हित किया गया है, जो स्थायी रूप से अब बाहर रहते हैं. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक 15188 एवं दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र के सबसे कम 4881 मतदाता स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं. डोर टू डोर मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 62489 मृत लोगों को चिन्हित किया गया, जिनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है. 24010 ऐसे मतदाता भी चिन्हित किए गए हैं, जिनका नाम दो मतदान केंद्र के मतदाता सूची में दर्ज है.
बीएलओ के माध्यम से 28789 गणना पत्रक अपलोड किया जाना शेष
बीएलओ काे जिले के 30 लाख 03 हजार 167 मतदाताओं के बावत सूचना जमा करना था. आंकड़ा बताता है कि 27 लाख 99 हजार 195 मतदाताओं के बीच बीएलओ ने गणना पत्रक का वितरण किया. इनमें से अब तक 27 लाख 70 हजार 406 गणना पत्रक वापस लेकर अपलोड कर दिया गया है. बीएलओ के माध्यम से 28789 गणना पत्रक अपलोड किया जाना शेष है. बता दें कि डोर- टू- डोर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 जुलाई को समाप्त हो रहा है. पहली अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा. 01 सितंबर तक दावा आपत्ति ली जायेगी. 30 सितंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन होगा.
विधानसभा- कुल मतदाता- मृतक- गुमनाम- स्थायी प्रवासी- दो सूची में दर्ज
कुशेश्वरस्थान — 272259 — 4868 — 2807 — 9635 — 2854गौड़ाबौराम — 270908 — 4802 — 2591 — 8810 — 2770बेनीपुर — 310438 — 6019 — 3633 — 6785 — 1895अलीनगर — 291238 — 4919 — 2026 — 5801 — 1690ग्रामीण — 307478 — 9441 — 4757 –10201 — 2733नगर दरभंगा — 327003 — 5950 — 0221 — 4881 — 1002हायाघाट — 260737 — 3726 — 2145 — 6267 — 1430बहादुरपुर — 319991 — 7018 — 3722 — 15188 — 3589केवटी —– 311126 — 7437 — 3386 — 95001 — 2766जाले —- 331989 — 8309 — 3410 — 11603 — 3281
डोर-टू- डोर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 जुलाई तक है. 01 अगस्त से 01 सितंबर तक दावा- आपत्ति स्वीकार किया जायेगा. 30 सितंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन होगा. गुमनाम मतदाताओं की तलाश बीएलओ, बीएलए, स्थानीय लोग एवं राजनीतिक दलों के माध्यम से की जा रही है, ताकि कोई मतदाता छूटे नहीं.
सुरेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है