Darbhanga News: दरभंगा. एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मानक के अनुसार बनाया जा रहा है. 912 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे न्यू टर्मिनल परियोजना को समय से पूरा कर लिया जाएगा. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट से नाइट लैंडिंग उड़ान के लिए सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के लिए पहल हो रही है. सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के चेयरमैन डॉ गोपाल जी ठाकुर ने शनिार को एयरफोर्स स्टेशन के कमांडेंट विक्रम सिंह, एयरपोर्ट के डायरेक्ट नदीम नजीम, प्रोजेक्ट मैनेजर राजा रेड्डी, वरिष्ठ प्रबंधक नीरज प्रकाश आदि के साथ हवाई अड्डा के निरीक्षण के दौरान यह बातें कही. सांसद को बताया गया कि नाइट लैंडिंग कि सभी प्रक्रिया दो महीने में हर हाल में पूरी कर ली जाएगी. ठंड के मौसम में कुहासा तथा खराब मौसम के बावजूद नाइट लैंडिंग उड़ान सेवा में कोई दिक्कत नहीं होगी. सांसद ने बताया कि कैट – 2 आदि कार्य को पूरा किया जा रहा है. 45 करोड़ की लागत से पचास आवासीय घर का निर्माण हो रहा है. 25 करोड़ की लागत से एयरफोर्स स्टेशन में हॉस्पिटल का निर्माण भी अंतिम चरण में है. पांचवीं वर्ग तक के स्कूल को 12वीं कक्षा तक परिवर्तन के लिये रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा. बताया कि नौ अरब बारह करोड़ की लागत से नब्बे एकड़ जमीन में बनने वाले न्यू टर्मिनल भवन परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर हर बिंदु की समीक्षा की. अधिकारियों से बताया कि सीआइएसएफ के लिए 100 एकड़ जमीन के लिए प्रस्ताव भेजने तथा थाना, बैंक, स्कूल, अस्पताल के लिए एयरपोर्ट मंत्रालय में वे अपनी ओर से पहल शुरू कर चुके हैं. शीघ्र ही इस पर साकारात्मक परिणाम सामने आयेगा. सांसद ने एयरपोर्ट पर न्यू पावर स्टेशन तथा वहां के आवासीय परिसर के पचास एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए निर्देश देते हुए कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने के साथ साथ अत्याधुनिक सुविधाओ से पूर्ण किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें