Darbhanga News: वेतन भुगतान का मिला आश्वासन तब धरना से उठे संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मचारी

Darbhanga News:कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार को लगभग दिन भर आंदोलन चलता रहा.

By PRABHAT KUMAR | June 24, 2025 6:38 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार को लगभग दिन भर आंदोलन चलता रहा. शुरुआत संस्कृत विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आंदोलन से हुई. संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार झा ने बताया कि 15 दिन पहले सरकार से तीन माह का वेतन आ चुका है. बावजूद शिक्षाकर्मियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. कहा कि जल्द वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं. आंदोलन शुरू करने के आधा घंटे के बाद ही आश्वासन मिल गया कि आज ही भुगतान कर दिया जाएगा. इस आश्वासन पर सभी कर्मचारी फिर काम पर लौट गये.

मानदेय भुगतान के लिए आउटसोर्स कर्मियों ने करीब चार घंटे बंद रखा काम

इसके कुछ देर बाद ही आउटसोर्स एजेंसी के तहत विभिन्न पदों पर कार्यरत दर्जनों कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया. इनका कहना था कि सात माह से मानदेय भुगतान लंबित है. बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर वे लोग भी धरना पर बैठ गए. इन कर्मचारियों का कहना था कि वे अल्प वेतनभोगी कर्मचारी हैं. विवि में नियमित काम कर रहे हैं. सात माह से मानदेय लंबित है. इसके कारण परिवार का भरण पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान कर पाना कठिन हो गया है. जिस एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया है, उसका कहना है कि विवि ने पैसा नहीं दिया है, तो कहां से वेतन भुगतान करें. बताया कि सरकार से अधिकृत ऑडिटर ने भी तत्काल तीन महीने के मानदेय भुगतान की अनुशंसा कर दी है. बावजूद भुगतान नहीं हो रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि कुलपति ने काम पर लौटने का निर्देश दिया है. एजेंसी के संचालक को भेजने को कहा गया है, ताकि समस्या का निदान किया जा सके. बताया जाता है कि मुख्यालय में सभी कोटि के करीब छह दर्जन आउटसोर्स कर्मचारी हैं. मांग को लेकर करीब चार घंटे तक इन कर्मियों ने काम बंद रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version