Darbhanga News: राजो गांव में दरवाजे से टेलर सहित ट्रैक्टर की चोरी
Darbhanga News: राजो गांव में दरवाजे पर से ट्रेलर सहित ट्रैक्टर की चोरी कर ली गयी.
By PRABHAT KUMAR | July 3, 2025 6:00 PM
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. राजो गांव में दरवाजे पर से ट्रेलर सहित ट्रैक्टर की चोरी कर ली गयी. मामले को लेकर ट्रैक्टर मालिक ठक्कन यादव ने सिंहवाड़ा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है. कहा है कि 22 जून की रात लगभग दस बजे ट्रैक्टर एवं टेलर दरवाजे पर खड़ा कर वे घर सो गये. रात के करीब एक बजे जब नींद खुली, तो दरवाजे से ट्रैक्टर तथा ट्रेलर गायब था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.