Darbhanga News: युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने की आवश्यकता -डॉ निर्मल

Darbhanga News:दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बुधवार को बिहार आइडिया महोत्सव का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | July 30, 2025 6:53 PM
an image

Darbhanga News: सदर. दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बुधवार को बिहार आइडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के आज बनेगा कल का बिहार अभियान के अंतर्गत आयोजित इस महोत्सव में उद्योग विभाग, स्टार्टअप बिहार, योर स्टोरी एवं भारत परियोजना सहभागिता रहे. स्टार्टअप प्रकोष्ठ प्रभारी एवं मैकेनिकल विभाग के सहायक प्राध्यापक अंकित कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. बिहार के युवा अब सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीसीइ भागलपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो. डाॅ निर्मल कुमार ने कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा है. जरूरत है उन्हें दिशा देने की. वहीं प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने कहा कि यह कॉलेज नवाचार और तकनीकी पहल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. अन्य विशिष्ट अतिथियों में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंक नवल किशोर पासवान, परियोजना प्रबंधक सुरुचि कुमारी, जीविका के संचार प्रबंधक राजा सागर एवं आइआइटी पटना के नवाचार केंद्र से जुड़े दीपक कुमार ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर तीन नवोदित उद्यमियों अभिनव झा (तिरहुतवाला), आलोक कुमार (पास्ता वाला) तथा एमडी एहतशाम आजम (लेयर बिल्ड) ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एक विचार को जमीन पर उतार कर व्यवसाय का रूप दिया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version