Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की अंतिम सोमवारी पर कुशेश्वरस्थान में प्रशासनिक स्तर पर चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ बैरिकेडिंग एवं नियंत्रण कक्ष की संख्या बढ़ेगी. इसे लेकर डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी अधिकारियों के साथ मंगलवार को कुशेश्वरस्थान पहुंचे. शिवगंगा तालाब, मंदिर परिसर व बैरिकेडिंग क्षेत्र का जायजा लिया. डीएम व एसएसपी ने अंतिम सोमवारी पर संभावित भीड़ के मद्देनजर व्यवस्था को और मजबूत करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. डीएम कुमार में शिवगंगा में जहां श्रद्धालु स्नान करते है, वहां अच्छी तरीके से बेरिकेडिंग करने, शिवगंगा में गोताखोर व आपदा मित्रों को तीन चरण में तैनात करने, आधा दर्जन चिन्हित स्थानों पर भीड़ नियंत्रण कक्ष बनवाने, स्वास्थ्य शिविर की संख्या बढ़ाने व शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस दौरान शेड को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह खाली रखने का निर्देश देते हुए कहा कि यहां फूल-माला बेचने वालों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दें. इस क्रम में एसएसपी ने मंदिर के प्रवेश द्वार से पांच मीटर पश्चिम पुरुष के लिए व पूरब की ओर से महिला के लिए सड़क पर बेरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. बताया कि तीन अगस्त रविवार के दिन में ही सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए. रविवार को स्वयं यहां आयेंगे. इस बीच डीएम व एसएसपी ने बाबा कुशेश्वरनाथ को जलार्पण भी किया. मौके पर ग्रामीण एसपी आलोक, एसडीओ शशांक राज, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ गोपाल पासवान, थानाध्यक्ष अंकित चौधरी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल कुमार के अलावा बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के सचिव गोपाल नारायण चौधरी, मणिकांत झा, शंकर चौपाल, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान सहित दर्जनों की संख्या में आम व खास उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें