Darbhanga News: अनुमंडलीय अस्पतालों में अब हर महीने मरीजों का होगा चार दिन ऑपरेशन

Darbhanga News:प्रमंडल के सदर अस्पतालों में मरीजों को सर्जरी की सुविधा मिलेगी. साथ ही अनुमंडलीय अस्पतालों में अब हर महीने चार दिन मरीजों का ऑपरेशन होगा.

By PRABHAT KUMAR | July 23, 2025 5:32 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडल के सदर अस्पतालों में मरीजों को सर्जरी की सुविधा मिलेगी. साथ ही अनुमंडलीय अस्पतालों में अब हर महीने चार दिन मरीजों का ऑपरेशन होगा यह निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने सिविल सर्जनों को दिया है. बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया. प्रमंडलस्तरीय बैठक में दरभंगा सहित समस्तीपुर एवं मधुबनी जिले के सिविल सर्जन शामिल थे. आयुक्त ने संचालित योजनाओं के बारे में बारी-बारी से सभी सिविल सर्जन से फीडबैक लिया. तीनों जिले के सिविल सर्जन से कहा कि सदर अस्पताल में सुविधा शीघ्र बहाल कर सर्जरी सुनिश्चित करें. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में महीने में चार दिन सर्जरी कराने का निर्देश दिया. कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को सभी सिविल सर्जन अमल में लाना सुनिश्चित करें. सरकार के मापदंड के तहत रोगियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायें.

अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर एवं बिरौल में प्रतिनियुक्त होंगे एनेस्थेटिस्ट

आयुक्त ने सिविल सर्जन, दरभंगा को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर एवं बिरौल में एनेस्थेटिस्ट को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. मरीजों की सर्जरी के लिए यह प्रतिनियुक्ति जरूरी था.

सभी सीएस से मांगी रेडियोलॉजिस्ट की सूची

बायोमेडिकल बेस्ट प्रोडक्ट सड़क किनारे फेंकने पर संज्ञान लेंगे सीएस

अस्पतालों की ओर से बायोमेडिकल बेस्ट प्रोडक्ट सड़क किनारे फेंक दिये जाने पर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन से कहा गया कि संबंधित चिकित्सा संस्थानों से इसे लेकर कारणपृच्छा करें. साथ ही इस बाबत प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को देने को कहा. आयुक्त ने दवा सप्लाई को लेकर बीएमएसआइसीएल को दिए प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी ली.

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिह्नित की जायेगी जमीन

गौड़ाबौराम, मनीगाछी, कुशेश्वरस्थान में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे सीएस

प्रमंडलीय आयुक्त ने गौड़ाबौराम, मनीगाछी, कुशेश्वरस्थान प्रखंड में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश सिविल सर्जन, दरभंगा को दिया. बीएमएसआइसीएल के कार्यपालक अभियंता को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कार्य को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराने को कहा. बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, सिविल सर्जन दरभंगा डॉ अरुण कुमार, सिविल सर्जन समस्तीपुर व मधुबनी, डीपीएम हेल्थ एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version